साप्ताहिक करंट अफेयर्स 12 से 19 दिसम्बर 2016 में सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, खेल सम्बंधित, विज्ञानं, व्यवसाय और बैंकिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को सम्मलित किया गया है।
राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (National Current Affairs) 12 से 19 दिसम्बर 2016 –
- केंद्र सरकार ने राजनितिक दलों में जमा केश को टैक्स मुक्त किया है.
- विजय देवा पर पूर्व सैनिकों का किया सम्मान गयाभारत में विजय दिवस 16 दिसम्बर को मनाया जाता है.
- गुजरात राज्य में भारत-पाक सीमा पर वाघा बॉर्डर भांति दर्शन स्थल बनेगा.
- एलईडी बल्ब वितरण के मामले में गुजरात राज्य देश में सबसे आगे है.
- भारत का पहला राज्य हरियाणा जिसमे महिला पुलिस स्वयमसेवी पहल शुरू की है.
- पक्षिम बंगाल राज्य जिसमे देश का सबसे बड़ा इंदौर स्टेडियम बनाया जा रहा है.
- भारत ने रूस देश के साथ नोसैनिक युद्धाभ्यास इंदिरा नेवी 2016 आरम्भ किया.
- 15 दिसम्बर 2016 को अंतराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया गया.
- जिराफ जानवर को हाल ही में विलुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में डाला गया है.
- 90वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का अध्यक्ष अक्षय कुमार काले को बनाया गया.
- भारत जर्मनी देश से ‘हरित ऊर्जा कॉरिडोर’ के लिए 1 बिलियन यूरो का ऋण लेगा.
- बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करने वाला हैलाकांदी असम राज्य का पहला जिला बना.
- ट्रम्प ने एक्सोनमोबिल के रेक्स टेलरसन को अमेरिकी विदेश मंत्री पद हेतु चुना.
- रवि शंकर प्रसाद (केंद्रीय मंत्री) जिन्होंने डिजिधन नामक अभियान आरम्भ किया.
- यूजीलैंड में बिल इंग्लिश को सत्तारूढ़ नेशनल पार्टी ने नया प्रधान मंत्री निर्वाचित किया.
- मध्य प्रदेश राज्य में नर्मदा सेवा यात्रा आरम्भ की गयी.
- विराट कोहली क्रिकेटर एक ही वर्ष में दो बार डबल सेंचुरी बनाने वाला पांचवा क्रिकेटर बना.
- केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी की समस्या से जूझ रहे लोगो की सहायता हेतु 14444 टोल फ्री नंबर की घोषणा की.
खेल जगत करंट अफेयर्स (Sports Current Affairs) 12 से 19 दिसम्बर 2016 –
- भारत ने बेल्जियम को हराकर जूनियर हॉकी विश्व कप खिताब जीता.
- सुनील गावस्कर पूर्व क्रिकेटर को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया.
- 11 वीं विश्व बिलियडर्स चैंपियनशिप खिताब पंकज आडवाणी ने पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर जीता.
- मनोज और शिव थापा ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता.
व्यवसाय / बैंकिंग करंट अफेयर्स (Business/banking Current Affairs) 12 से 19 दिसम्बर 2016 –
- आईडीएफसी बैंक की गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में वीणा मानकर को नियुक्त किया गया है.
- विजय कुमार शर्मा भारतीय जीवन बीमा निगम के चेयरमैन नियुक्त हुए.