साप्ताहिक करंट अफेयर्स 10 से 17 अक्टूबर 2016 में सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, खेल सम्बंधित, विज्ञानं, व्यवसाय और बैंकिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को सम्मलित किया गया है।
राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (National Current Affairs) 10 से 17 अक्टूबर 2016 –
- भारत में चाइनीज प्रोडक्ट्स की मांग में 20 % की कमी आई है.
- चीन (शी जिनपिंग) देश के राष्ट्रपति ने पिछले 30 वर्षों में ढाका दौरा किया.
- आर कॉम ने टावर कारोबार को ब्रुकफील्ड कंपनी को बेचेने का फैसला किया.
- बंदरगाहों को रेल से जोड़ने हेतु भारत व जर्मनी देश मिलकर काम करने को सहमत हुए.
- पुस्तक द मिनिस्ट्री ऑफ़ अटमोस्ट हैप्पीनेस के लेखक का नाम अरुंधती रॉय है.
- भारत और इंडोनेशिया देश ने द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास बेलावन में प्रारंभ किया.
- आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में रविचन्द्रन अश्विन खिलाड़ी शीर्ष पर है.
- पहला ब्रिक्स व्यापार मेला और प्रदर्शनी भारत के नई दिल्ली शहर में शुरू हुआ.
- केन्द्र सरकार ने जम्मू प्रदेश में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) खोलने का निर्णय लिया.
- इंटरनेशनल फ़ूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी भुखमरी सूचकांक-2016 में भारत को 97वां स्थान प्राप्त हुआ.
- भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र मुंबई शहर में स्थापित किया गया.
- बायोफर्मासिटिकल प्रतिस्पर्धा और निवेश सर्वेक्षण (बीसीआई) में भारत का 19वां स्थान है.
- देश का पहला अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र मुम्बई शहर में खुला.
- पुस्तक ‘ओल्ड पाथ विद क्लाउड्स’ के लेखक थिच न्हात हन हैं.
- चौथी ब्रिक्स विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार मंत्रीस्तरीय बैठक जयपुर शहर में संपन्न हुई.
खेल जगत करंट अफेयर्स (Sports Current Affairs) 10 से 17 अक्टूबर 2016-
- साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 5 मैचों में ‘क्लीन स्वीप’ किया.
- मणिपुर प्रदेश ने सब जूनियर वुशु चैम्पियनशिप जीती.
- वर्ष 2016 का साहित्य नोबेल पुरस्कातर बॉब डिलेन अमरीकी लोक गायक व गीतकार को देने की घोषणा की गई.
- जीतू राय भारतीय निशानेबाज जिसने अक्टूबर 2016 में पिस्टल चैम्पियंस ट्रॉफी जीती.
- एंडी मरे खिलाड़ी ने चाइना ओपन पुरुष एकल ख़िताब जीता.
- निको रोसबर्ग खिलाड़ी ने जापान ग्रां प्री फार्मूला-1 रेस जीती.
- एग्निएज्का रादवांस्का खिलाड़ी ने बीजिंग में आयोजित चाइना ओपन का महिला एकल ख़िताब जीता.
- वर्ष 2016 का एक्लब्या खेल पुरस्कार स्रबानी नंदा महिला खिलाड़ी ने जीता.
व्यवसाय / बैंकिंग करंट अफेयर्स (Business/banking Current Affairs) 10 से 17 अक्टूबर 2016–